December 26, 2024 7:53 am

Arrah: गोली मारकर पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या, हरपुर गांव से लौट रहे थे त्रिभुवन सिंह।

शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह-सुबह हाजीपुर में एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं आरा में भी बदमाशों ने एक हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना कोईलवर-छपरा फोर लेन की है. चनपुरा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने कोईलवर नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 के पूर्व वार्ड पार्षद को गोली मार दी. सिर में गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 मिल्की मिश्रपुरा के रहने वाले जगदीश महतो के 45 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि त्रिभुवन सिंह ने करीब पांच साल पहले अपनी एक बोलेरो गाड़ी बेची थी जिसका पैसा लेने के लिए शुक्रवार की सुबह वह हरपुर गांव गए थे. वापस लौटने के दौरान यह घटना हुई है. बाइक सवार दो की संख्या में बदमाश पहुंचे थे.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सिर में गोली लगने से मौत हुई है. प्राथमिक जांच में कोई पुरानी दुश्मनी के मामला का पता चला है. अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल