April 5, 2025 10:01 pm

ARRA: लिट्टी ना देने पर चली गोली

यह सनसनीखेज वारदात भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी बाजार का है.

मिली जानकारी के अऩुसार कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी अनिल साह चरपोखरी प्रखंड कार्यालय के समीप लिट्टी-मुर्गा का दुकान चलाते हैं।बीती रात वे दुकान बंद ही कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और उनसे खाने के लिए लिट्टी–मुर्गा मांगने लगे। जब उन्होंने कहा कि लिट्टी नहीं है, खत्म हो गया है। तभी दुकानदार से उनकी इस बात को लेकर बकझक हो गई और बात-बढ़ते विवाद तक पहुंच गई. इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.जिसमें दुकानदार अनुल शाह को गोली लग गई.इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर भीड़ लग गई.स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अनिल शाह को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी में भर्ती कराया है.इसके बाद स्थिति को गंभीरत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेपर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर चरपोखरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और पूरे घटना की छानबीन शुरू की.इस घटना को लेकर काफी देर तक ब्लॉक गेट पर अफरा तफरी मची रही वहीं घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया इसके बाद पुलिस ने उनको समझा बूझकर शांत कराया.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल