April 6, 2025 10:05 pm

ARARIA: पत्रकार हत्याकांड का खुलासा – जेल में रची गई थी साजिश

Arariya: पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 दिनों के भीतर मामले का खुलासा कर लिया है अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विमल यादव की हत्या को लेकर सुपौल जेल में बंद रुपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव उर्फ उमेश यादव ने साजिश रची थी और अपने गुर्गों के द्वारा पत्रकार विमल यादव की हत्या कराई। उन्होंने बताया कि जेल में बंद दोनों अपराधी मृतक विमल यादव के सरपंच भाई शशि भूषण यादव उर्फ गब्बू यादव की हत्या के आरोपी है और न्याय अभिरक्षा में जेल में बंद है उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान पर इस मामले में आठ नामजद पर केस दर्ज किया गया है इसमें पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है वहीं एसपी ने बताया की जेल में बंद रुपेश यादव एवं क्रांति यादव को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी इससे साफ हो गया है कि पत्रकार विमल यादव की हत्या का तार उनके सरपंच भाई की हत्या से जुड़ा हुआ है जो कि विमल यादव अपने भाई के हत्या के मुख्य गवाह थे इसलिए आरोपियों के द्वारा साजिश रचकर विमल यादव की हत्या कराई गई बताते चलें कि इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया था और अधिकारियों को मामले के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस 24 घंटे के अंदर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2 दिन के भीतर मामले का खुलासा भी किया है पुलिस के मुताबिक अग्रसर कार्रवाई जारी है

बाइट अशोक कुमार सिंह एसपी अररिया

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल