April 10, 2025 10:27 pm

दिल्ली से पटना लौटने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर राजद सांसद मनोज झा को घेरा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि जिसका बलिदान का इतिहास है । 1857 के गदर का उसमें हमारा नायक था बहादुर शाह जफर । हमारे जो क्रांतिकारी मित्र लोग मरे, पुरखे लोग मरे ,जिसमें भगत सिंह थे, चंद्रशेखर आजाद थे, बिस्मिल थे । उसमें एक नौजवान और था उसका नाम था अशफाक उल्ला खान । अगर गांधी के नेतृत्व में इस देश मे आजादी की लड़ाई हुई । 42 की या 47 में आजादी की आज़ादी है उसके पीछे भी सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार का अब्दुल कलाम आजाद ऐसे दर्जनों लोगों की असीम कुर्बानियां है । सबको लेकर यह मुल्क आजाद हुआ । तब जाकर इस देश लोकतंत्र के बहाली हुई । आजादी और लोकतंत्र के लिए हमारे इन पुरखों ने कुर्बानियां दी । मुल्क की आजादी के बाद यहां के बॉर्डर के हिफाजत के बारी आई तो कैप्टन हमीद आगे आए । आगे कर टैंक को तोड़ने का काम किया है । आज कोई सांसद निकले लोकतंत्र के मंदिर में किसी धर्म विशेष को गाली दे । राजसभा के अंदर जाकर जात विशेष को गाली दे यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है । उन्होंने मीडिया कर्मियों को कहा कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है । आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है । अगर जात विशेष को गाली दिया जाए उसको टारगेट किया जाए कटवा आतंकवादी कहा जाए या ठाकुर को टारगेट किया जाए तो उसका विरोध करे । उन्होंने कहा अपने अंदर के ठाकुर को मारो उसे बार-बार दोहराना यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है । कोई भी लोकतंत्र के मूल्यों में यकीन करने वाला आदमी बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि महिला बिल पर हमारा मार्शल आउट का इतिहास रहा है । रामनारायण जी के बाद 36 वर्षों के बाद सदन में पहला मार्शल आउट आनंद मोहन का पहला मार्शल आउट हुआ था । तब मेरे सर पर चोटे आई थी । उन्होंने कहा लोग महिला आरक्षण बिल पर भाषण देते हैं । आनंद मोहन का लहू बहा है । लवली आनंद की गिरफ्तारी हुई है । पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं हम रहते तो हम इसका प्रोटेस्ट करते । हमने जो बात बोला है उस पर हम अडिग है । आनंद मोहन ने फिटकरी का उदाहरण लेते हुए कहा की फिटकरी का एक काम है एक तो कीटाणु नाशक है । दूसरा उसका काम है एक क्विंटल दूध ले लीजिए एक ढेला फिटकरी डाल दीजिए दूध फट जाएगा । उन्होंने कहा एक फिटकरी झा है वह नहीं चाहता है इस देश इस प्रदेश में जो मार्शल कॉम है । कृषक जातियां हैं वही इकट्टा हो । वह एजेंट बनकर लगा हुआ है कि वो तोड़े ।

बाईट:—आनंद मोहन, पूर्व सांसद

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल