Site icon Janhit Voice

अमित शाह के अंबेडकर पर बयान को लेकर लालू यादव का तीखा हमला, कहा- ‘अमित शाह पागल हो गए हैं’।

Patna- गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है। इस पर अब विपक्षी दलों के नेताओं का गुस्सा उफान पर है।

गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लालू यादव ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि “अमित शाह पागल हो गए हैं” और उन्हें राजनीति से त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू ने इस विवादित बयान को लेकर कहा कि “अंबेडकर भगवान हैं, हम शाह के पागलपन की निंदा करते हैं और उनके बयान को घृणा करते हैं।” उन्होंने कहा कि अंबेडकर का भारतीय समाज और संविधान पर जो योगदान है, वह अतुलनीय है और कोई भी उन्हें नकार नहीं सकता।

यह बयान देश में दलित समुदाय और अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़ी राजनीति में एक नया विवाद उत्पन्न कर सकता है। अब देखना यह होगा कि इस बयान पर भाजपा और अमित शाह क्या प्रतिक्रिया देते हैं और यह विवाद देश की राजनीति में किस दिशा में बढ़ता है।

इस बीच, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई है, और इसे दलित समाज के लिए एक बड़ा अपमान बताया जा रहा है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version