बिहार में अब AI कैमरे के सहारे होगी जेलों की सुरक्षा.सचिवालय में बनेगा कमांड ऑफिस
अब राज्य के सभी जेलों में लगेंगे सेक्रेट कैमरे.
राज्य की जेलों की सुरक्षा में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सहारा लिया जाएगा। सभी 59 जेलों में एआई से लैस कैमरे लगाए जाएंगे। रात के समय अगर निषिद्ध क्षेत्र में कोई भी अनचाही गतिविधि होगी या किसी व्यक्ति का मूवमेंट होगा तो कैमरा उसे नोटिस करेगा और बीप-बीप का सायरन बजेगा।12
AI कैमरे से रखी जाएगी सभी गतिविधियों पर नजर.जेलों की सुरक्षा पर राज्य सरकार का निर्णय .

Author: janhitvoice

