Janhit Voice

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन माता पार्वती के अवतार शैलपुत्री  की अराधना की जाती है. हिमालय पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता हैं.

मां शैलपुत्री एक हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं और दूसरे हाथ में कमल का फूल. माता को सफेद वस्तु बेहद प्रिय है इसीलिए इन्हें सफेद वस्त्र, फूल अर्पित किया जाता है. इन दिन मां को सफेद बर्फी का भोग लगाया जाता है.

सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

आदिशक्ति माँ भगवती के सभी रूपों की आराधना-उपासना के महापर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की सभी भक्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

जगज्जननी की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो, माँ से यही प्रार्थना है।

मान्यता है कि माता की पूजा करने से जीवन में स्थिरता आती है. मां शैलपुत्री की कृपा से पारिवारिक स्थिति, दांपत्य जीवन, पारिवारिक क्लेश और बीमारियां दूर होती हैं. प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा के लिए ॐ शैलपुत्रये नमः मंत्र का जाप करें.

इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है.

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
Author: janhitvoice

Exit mobile version