8 जून का राशिफल:सिंह राशि वालों को रुका हुआ पैसा और बिजनेस में फायदेमंद ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं
सिंह राशि वालों को रुका हुआ पैसा और बिजनेस में फायदेमंद ऑफर मिलने के योग बन रहे हैं|
8 जून, गुरुवार को इंद्र और ध्वज नाम के दो शुभ योग बन रहे हैं। इस कारण बिजनेस की योजनाओं पर काम करने के लिए मेष राशि वालों का दिन बहुत अच्छा है। वृष राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन की खबर मिल सकती है। तरक्की के रास्ते भी नजर आएंगे। सिंह राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनेस में फायदेमंद ऑफर मिल सकते हैं। कुंभ राशि वालों का उधार दिया पैसा मिल सकता है। बिजनेस के काम पूरे होंगे। नई योजना पर काम करने के लिए तुला राशि वालों का समय ठीक नहीं है। वृश्चिक राशि के लोग नई शुरुआत न करें।
12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आज कोई छुपी बात आपके सामने आ सकती है। जिससे आप मुसीबत से बच जाएंगे। स्त्री वर्ग के लिए दिन खासतौर पर फायदेमंद रहेगा, हालांकि घर के अलावा बाकी कामों में भी उनका योगदान रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा।
नेगेटिव- ज्यादा कामों की उलझनों में फंस कर आप अपने निजी जीवन के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। अपने स्वभाव और काम करने के तरीको में समय के हिसाब से बदलाव करना जरूरी है। अपनी खास चीजों को संभालकर रखें। चोरी होने जैसी स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- बिजनेस की योजनाओं पर काम करने के लिए दिन बहुत अच्छा है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में ज्यादा फायदा रहेगा। कोई बड़ा ऑफर मिलने से मन मुताबिक फायदा हो सकता है। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ मतभेद हो सकते हैं।
लव- पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने से ताजगी व ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना विशेष ध्यान रखें। तथा नियमित जांच भी अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
वृष – पॉजिटिव- परिस्थितियां बहुत अनुकूल हैं। अपनी योग्यता से किसी भी रुकावट की परवाह न करते हुए आगे बढ़ेंगे। घर में मेहमानों के आने से आपकी खुशियां दोगुनी होगी। खास मुद्दों पर भी बातचीत होगी।
नेगेटिव- मन मुताबिक बात न बनने पर भी धैर्य रखें। घर के किसी सदस्य के सेहत को लेकर चिंता रहेगी। जिससे कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। युवा लोग मौज मस्ती में समय खराब न करें।
व्यवसाय- बिजनेस में कोशिश के मुताबिक अच्छे नतीजे मिलेंगे। कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा। कर्मचारियों की मदद से आपके काम बन जाएंगे। तरक्की के रास्ते नजर आएंगे। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन की खबर मिल सकती है।
लव- शादीशुदा जीवन में मिठास रहेगी। प्रेम संबंधों को संयमित और मर्यादित रखें।
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी। योगा और कसरत से स्फूर्ति रहेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
मिथुन – पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही परेशानी सुलझाने में दोस्त की मदद मिलेगी। भूमि संबंधी मामला चल रहा है, तो काम बन जाएगा। थोड़ा समय रचनात्मक कामों में बीताने से सुकून मिलेगा।
नेगेटिव- ज्यादा जिम्मेदारियों की वजह से मूड खराब हो सकता है। दूसरों से उम्मीद न रखें। किसी भी यात्रा को टालना उचित है। बीती हुई नकारात्मक बातें आपका मूड खराब कर सकती है।
व्यवसाय- बिजनेस के सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। नई योजनाओं में निवेश करना पड़ेगा। ये गतिविधियां आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी। ऑफिस में अधिकारियों से मदद मिलती रहेगी।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन का प्रोग्राम बन सकता है। अपोजिट जेंडर वालों के साथ ज्यादा मेल मिलाप रखना ठीक नहीं है।
स्वास्थ्य- मेडिटेशन और योग की मदद लें। इससे शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। इम्यून सिस्टम भी मजबूत रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 4
कर्क – पॉजिटिव- दिनचर्या में समय पर बदलाव आएगा। परिवार वालों के साथ घर की समस्या हल करने पर विचार विमर्श होंगे। अच्छा समाधान निकलेगा। युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में मेहनत के मुताबिक नतीजे मिलेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी पर भी आंख बंदकर के ज्यादा भरोसा न करें। कोई नजदीकी रिश्तेदार आपके खिलाफ गलतफहमियां पैदा कर सकता है। इस समय लेनदेन सावधानी से करें। भविष्य की कोई भी योजना आज न बनाएं।
व्यवसाय- बिजनेस में नई संभावनाएं सामने आएंगी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक नतीजे कम ही मिल पाएंगे। मेहनत और कार्य क्षमता में किसी तरह की कमी न आने दें। बिजनेस बढ़ाने के लिए सफल लोगों का मार्गदर्शन जरूर लें। ऑफिस में कोई खास प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- परिवार वालों के बीच एक दूसरे के लिए प्रेम भाव और सहयोग रहेगा। प्यार का इजहार करने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- ताकत से ज्यादा काम करना आपको बुरी तरह थका देगा। सबके साथ अपना ध्यान रखना भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
सिंह – पॉजिटिव- किसी दोस्त के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा। अपने काम निपटाने के लिए आपको बहुत अच्छा तरीका भी मिलेगा। इससे आप खुश रहेंगे और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। कहीं निवेश करने की योजना है, तो उस पर अमल करने के लिए दिन अच्छा है।
नेगेटिव- जोखिम भरे कामों से दूर रहे। लापरवाही में कानून न तोड़ें। जल्दी ही गुस्से में आने से आपका कोई बना काम बिगड़ सकता है। राजनीतिक मामलों में दखल न दें।
व्यवसाय- रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनेस में अच्छे ऑफर मिलेंगे। जो कि फायदेमंद रहेंगे। स्टाफ और कर्मचारियों के कामों पर नजर रखने की जरूरत है। ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
लव- पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बना रहेगा। प्रेम संबंधों में पारदर्शिता रखें। गलतफहमी से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव से आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी। ध्यान और मेडिटेशन इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या – पॉजिटिव- अपने आसपास के लोगों के साथ मधुरतापूर्ण संबंध रहेंगे। अपनी कार्यप्रणाली को योजनाबद्ध और व्यवस्थित रूप से अंजाम दे। अगर घर में किसी प्रकार के सुधार संबंधी योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का अवश्य प्रयोग करें, ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
नेगेटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर रखें तथा वक्त के अनुसार अपने स्वभाव में भी अवश्य लचीलापन लाएं। इस समय किसी भी तरह के उधारी करना आपको नुकसान में डाल देगा। युवा गलत आदतों तथा गलत संगति से दूरी बनाकर रखे।
व्यवसाय- बिजनेस में असमंजस जैसी स्थिति रहेगी इसलिए सहयोगियों तथा घर के अनुभवी व्यक्तियों के निर्णयों को प्राथमिकता देना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियों में पारदर्शिता रखें। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य और योगदान से घर का माहौल और अधिक खुशनुमा हो जाएगा। विवाहेत्तर संबंधों को ना उपजने दे।
स्वास्थ्य- ज्यादा सोच-विचार करने तथा तनाव लेने से सिरदर्द व पेट की समस्या बढ़ सकती है। प्रैक्टिकल बने तथा फालतू बातों को नजरअंदाज करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8
तुला – पॉजिटिव- आज आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है। जिससे आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आपको उपलब्धियां मिल सकती हैं। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। भविष्य की योजना को लेकर आप सकारात्मक फैसले लेंगे।
नेगेटिव- किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में थोड़ा समय जरूर निकालें। काम ज्यादा होने से गुस्सा और चिड़चिड़ापन हो सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में रुका काम तेज हो सकता है। नई योजना पर काम करने के लिए समय ठीक नहीं है। मनचाहा फल पाने के लिए इंतजार करना जरूरी है। नौकरी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से काम बढ़ सकता है।
लव- परिवार का माहौल सुखद रहेगा। पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोक संबंधों में और मिठास लाएगी।
स्वास्थ्य- भारी और गैस्ट्रीक परेशानी बढ़ाने वाले खानपान से परहेज रखें। गैस और एसिडिटी से जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक – पॉजिटिव- दिन सामान्य रहेगा। रुके हुए काम पूरे करने के लिए क्रियाशील बने रहें। सफलता मिल सकती है। सामाजिक कामों में एक्टिव रहने से कॉन्टैक्ट बढ़ेंगे। स्टूडेंट्स पढ़ाई पर गंभीरता से ध्यान देंगे।
नेगेटिव- खर्चे बढ़ने से बजट बिगड़ सकता है। हालांकि समय के मुताबिक चीजें व्यवस्थित होती जाएंगी। किसी भी दस्तावेज को दूसरों के हाथ में न दें। छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद न करें। नया काम भी शुरू न करें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर नए काम शुरू न करें। मेहनत के बाद भी फायदा न मिले, ऐसी स्थिति बन रही है। प्रॉपर्टी या कमीशन से जुड़े बिजनेस में मन मुताबिक फायदा मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को चुनौतियां मिल सकती हैं।
लव- घर के सदस्य की उपलब्धि को लेकर खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे की भावना और परिस्थितियों को समझेंगे।
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर लापरवाही न करें। उचित इलाज लें। स्किन या किसी तरह का इंफेक्शन हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव- सामान्य दिन बीतेगा, लेकिन तय रणनीति पर काम करने से मन मुताबिक सफलता मिलेगी। खास लोगों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। व्यस्तता के बावजूद थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकाल लेंगे। निवेश संबंधी कोई फैसला ले सकते हैं।
नेगेटिव- चालक लोगों से दूरी रखें। क्योंकि उनका मन आपको समझ नहीं आएगा। कई बार ज्यादा सोच-विचार करने से समय निकल सकता है। घर में बदलाव करने संबंधी योजना बन रही है तो जल्दबाजी करना ठीक नहीं है।
व्यवसाय- बिजनेस में अपने प्रतिद्वंद्वियों को नजरअंदाज न करें। इस समय नौकरी और बिजनेस में अपनी उपस्थिति बनाए रखें। किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग टारगेट हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
लव- पारिवारिक मामलों में ज्यादा दखल देने से इसका बुरा असर घर की शांति पर पड़ सकता है। लव लाइफ में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों से परेशानी बढ़ सकती है। मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
मकर – पॉजिटिव- परिवार और करियर के मामले में दिन अच्छा रहेगा। प्रतिष्ठित लोगों से फायदेमंद मुलाकात होगी। किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ डील होगी, जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।
नेगेटिव- गुस्से में आकर बेकाबू होने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है। गैर जरूरी खर्चे बने रहेंगे। नकारात्मक लोगों से दूरी रखें। अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। थोड़ा समय आध्यात्मिक जगहों पर जरूर बीताएं।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ लोग आपको परेशान कर सकते हैं, हालांकि आप अपनी काबिलियत से कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव की कोशिश करेंगे और सफल भी होंगे। सरकारी नौकरीपेशा लोगों पर काम को लेकर अधिकारियों का दबाव रहेगा।
लव- शादीशुदा लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा है। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा काम होने से चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। अपने व्यवहार को सहज रखें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ – पॉजिटिव- कहीं पैसा उधार दिया हुआ है तो वापसी हो सकती है। विवादित मामलों को आपसी तालमेल से निपटाने के लिए अच्छा समय है। घर में रिश्तेदारों का आगमन रहेगा। निजी कामों के लिए आप समय निकाल लेंगे।
नेगेटिव- ऑनलाइन कामों के जरिये दिए गए लालच में न फंसे। यात्रा करते वक्त अनजान लोगों के साथ निजी बातें शेयर करना नुकसानदायक रहेगा। कोई भी फैसला लेते समय दिल की बजाय दिमाग से काम लें।
व्यवसाय- थोड़ी सी कोशिशों से ही आपके बिजनेस के काम पूरे हो जाएंगे। नया ऑर्डर या डील फाइनल हो सकती है। कोई भी महत्वपूर्ण प्लान दूसरों से शेयर न करें, नहीं तो आपके कामों का फायदा कोई और उठा लेगा। नौकरी में कुछ बदलाव हो सकता है।
लव- परिवार वालों के साथ मौज मस्ती में दिन बीतेगा। अफेयर्स के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।
स्वास्थ्य- थकान हावी न होने दें। इसका असर आपके कामों पर पड़ेगा। सेहत अच्छी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
मीन – पॉजिटिव- बैलेंस्ड रूटीन आपको व्यवस्थित रखने में मदद करेगा। अपने उद्देश्यों पर पूरा ध्यान रखें। दौड़धूप ज्यादा रहेगी, लेकिन काम की सफलता से थकान दूर हो जाएगी। प्रभावशाली और अनुभवी लोगों का सानिध्य मिलेगा।
नेगेटिव- पुराना विवाद दोबारा उभर सकता है। खासतौर से पैसों के मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा न करें। कोर्ट केस संबंधी मामलों को स्थगित रखें। फायदे के चक्कर में किसी की बातों में न आएं।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में व्यस्तता रहेगी। विस्तार संबंधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उत्तम समय है। प्रॉपर्टी के कामों में सफलता मिलेगी। बिजनेस बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। नौकरी में लक्ष्य पा लेने से राहत मिलेगी।
लव- पारिवारिक मामलों में अपना योगदान जरूर दें। जीवनसाथी से विवाद न करें। प्रेम संबंध में अपने साथी को लेकर ईमानदार रहें।
स्वास्थ्य- गिरने या चोट लगने की आशंका है। व्हीकल बहुत ही सावधानी से चलाएं या फिर संभव हो आज चलाने से ही बचें। किसी तरह का जोखिम न लें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4