Patna – आज पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनके योगदान को याद किया । उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी ने बिहार के विकास यात्रा को एक नई दिशा दी। उन्होंने आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए जो सिस्टम बनाया, वह बिहार के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।
सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा कि सुशील मोदी ने भारतीय जनता पार्टी और विद्यार्थी परिषद को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान बिहार के विकास में अमूल्य है।
डिप्टी सीएम ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं और अपने बेटे को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता तय करती है कि सत्ता में कौन रहेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
“सुशील मोदी का बिहार के विकास में बड़ा योगदान।”
“लालू यादव डरे हुए हैं, जनता तय करेगी सत्ता का भविष्य।”
“नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन आगे बढ़ेगा।”
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान:
“सुशील मोदी जी ने बिहार की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए मजबूत आधार तैयार किया।”
“बिहार की जनता तय करती है कि सत्ता में कौन रहेगा।”
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सुशील कुमार मोदी को दी श्रद्धांजलि।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का जीवन बहुत प्रेरणा देता है।
बिहार में अंगदान की सोच को बढ़ावा सुशील कुमार मोदी का ही देन है। वही इस कार्यक्रम में तमाम अतिथि गण मौजूद है और भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद है । पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आज आयोजित किया गया सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने की और बड़ी-बड़ी तस्वीर लगाकर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। उन यादों को स्वर्गीय सुशील मोदी की प्रदर्शनी लगाई गई है जो आज तक उन्होंने बिहार और देश के लिए काम की उनकी बचपन की तस्वीर और उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत से लेकर कई यादें जुड़ी हुई इस प्रदर्शनी में दिखाई गई है।
वहीं लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि लालू परिवार को कुछ पता नहीं रहता है।
सुबह में बेटा क्या बोलता है शाम को पिता क्या बोलते हैं पता नहीं होता है?
सिर्फ टीवी में बने रहने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में अनशन पर मंगल पांडे ने कहा कि मैंने भी सुना है अनशन देने वाले काफी महंगे लग्जरी वैनिटी वैन लेकर अनशन कर रहे हैं।
यह गाड़ी भी बिहार का नहीं पंजाब के नंबर का है।यह गाड़ी जो प्रशांत किशोर लेकर आए हैं बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
मेरा 35 वर्ष का राजनीतिक अनुभव जिसमें इस तरह की गाड़ी लेकर कोई नेता अनशन देता है।
यह अनशन सिर्फ नौटंकी है जो प्रशांत किशोर कर रहे हैं।
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर मंगल पांडे ने कहा कि कोई भी नेता बने जनता उन्हें नकार चुकी है।
बिहार का नेतृत्व एनडीए को ही मिलेगा।
बिहार की जनता फिर से बिहार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एनडीए को देगी।
तेजस्वी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगर अवसर भी मिला तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे।
बिहार की जनता ने उन्हें जब मौका दिया तो कुछ नहीं कर पाए।
पिता ने जो बिहार के साथ काम किया उससे ज्यादा बड़ा काम तेजस्वी ने बिहार को नुकसान करने के लिए किया ।

Author: janhitvoice

