Bihar – दरभंगा के शोभन में बनने जा रहे राज्य के दूसरे एम्स का आगामी 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किया जाएगा।
जिसको लेकर तैयारी जोर-जोर से चल रही है। शिलान्यास कार्यक्रम का निरीक्षण करने पटना से पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे एवं स्थानीय सांसद, डॉ गोपाल जी ठाकुर। शिलान्यास के बारे में जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने बताया इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के राज्यपाल, स्थानीय सांसद , विधायक, विधान परिषद सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया राज्य के दूसरे AIIMS जो पटना के बाद दरभंगा में बनने जा रहा है।
दरभंगा की 8:30 लाख जनता को फायदा होगा। साथ ही साथ राज्य के कई जिलों को भी इसका फायदा होगा। 730 सौ बेड वाले एम्स का शिलान्यास होने जा रहा है।
श्री ठाकुर ने इस शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनता को भी आमंत्रित किया है। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कार्य प्रगति पर है। शिलान्यास स्थल पर पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है।