Hajipur – सेन्ट्रल बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, सचिव डॉक्टर नीलकमल ने बताया कि कल हाजीपुर में रूट कैनाल उपचार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। दंत चिकित्सा विज्ञान में भी नये नये अनुसंधान हो रहे हैं एवं आधुनिक मशीनों का प्रयोग बढ़ रहा है। कल रविवार को हाजीपुर के निजी होटल के सभागार में दंत चिकित्सा पर शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , कार्यक्रम में रूट कैनाल उपचार के नए-नए विधियों के बारे में चर्चा होगी।
रूट कैनाल उपचार में नित् नए वैज्ञानिक अनुसंधानों पर चर्चा होगी। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर निशांत सिंह अपना व्याख्यान देंगे।
इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर एसके विद्यार्थी ने बताया कि इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। इस सम्मान समारोह में डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ बी के शर्मा, डॉक्टर एम एल जायसवाल, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉक्टर मुकेश सिंह चौहान को लंबे समय तक लोगों की सेवा करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।