April 5, 2025 7:24 pm

रेलवे मजदूर संघ ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए आवाज उठाई

भारतीय रेलवे मजदूर संघ BRMS अंतर्गत,पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ   द्वारा आयोजित पुरानी पेंशन व्यवस्था OPS लागू करने के लिए  हाजीपुर मुख्यालय के सामने मान्यता प्राप्त यूनियन ECRKU /AIRF गेट मीटिंग कार्यक्रम को रेल प्रशासन के सहयोग से दमन करने की कोशिश की गई ताकि यह आंदोलन रोका जा सके और कर्मचारियों का मुंह बंद किया जा सके.
इन सबके बावजूद पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी ने OBC एसोसिएशन  और SC-ST एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संयुक्त गेट मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न की.
पुरानी पेंशन व्यवस्था OPS की लागू करने के लिए इस आंदोलन को उग्र करने की आप लोगों की सहयोग आवश्यक है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल