Bihar – भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के 45 छात्रों का चयन हरियाणा स्थित कृष्णा मारुती लिमिटेड में हुआ। यह उत्कृष्ट चयन छात्रों की कठिन मेहनत, डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत उत्कृष्ट शिक्षा और विशेषज्ञता का परिणाम है।
प्रतिक कुमार, मिशाल शक्ति, ऋतिक कुमार, अमन दीप, प्रशांत सहित सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० एम० एल० गौर, कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह, डीन छात्र कल्याण अमरीश कुमार सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी संजीत कुमार एवं कृष्णा मारुती के मानव संसाधन पदाधिकारी अनुज कुमार द्वारा प्रदान किया गया|
विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने कहा कि “हमें यह गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे छात्रों की उत्कृष्टता और कौशल के प्रदर्शन की वजह से कृष्णा मारुति लिमिटेड में उनका चयन हुआ है। यह हमारे विश्वविद्यालय की उच्च शैक्षिक मानकों को साबित करता है और हमें गर्व महसूस होता है कि हम अपने छात्रों को उनके सपनों की दिशा में मदद कर पा रहे हैं। हम उन सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण स्थान को हासिल किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो० संजीत कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि विगत वर्ष 55 से भी ज्यादा कंपनियां कैंपस के लिए आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी योग्य छात्र को हमने शत्-प्रतिशत चयन भी करवाया है।