December 24, 2024 10:26 pm

बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं

तेजस्वी ने वोटिंग से एक दिन पहले पीएम से पूछा-मोदी जी आप संविधान खत्म क्यों करना चाहते हैं?

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार को दौर जारी है। मुद्दों को लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने में लगे हैं। इसी कड़ी में दूसरे चरण के वोटिंग से एक दिन पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से पीएम मोदी से 5 सवाल पूछे हैं।

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छीनना चाहते है?  आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?


आज BJP में शामिल हो सकते हैं यूट्यूबर मनीष कश्यप, पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना

बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए वह भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि वह आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

राहुल गांधी की बात सुनकर लोगों को आती है हंसी, बोले गिरिराज सिंह …. जिनके नाना से लेकर पापा तक रहे OBC समाज के विरोधी वो करते हैं आरक्षण की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं। अब इस मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं तो जनता सिर्फ हंसती है।  जब वह बोलते हैं कि हम जातीय गणना करेंगे तो स्टूडेंट हंसते हैं कि जिनके नाना जी नेहरू से लेकर पिता जी तक ओबीसी समाज के विरोधी रहे और आज इसके हितेषी कैसे हो गए। राहुल गांधी बस झूठ और झूठी बातों को अधिक रखने में मसजूल रखते हैं। इसलिए लोग अब उनकी बातों पर हंसते हैं।

पीएम मोदी का आज एमपी और यूपी में तूफानी चुनाव प्रचार, अखिलेश दाखिल करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक ताबड़तोड़ रैलियां करनेवाले हैं। पीएम मोदी रैली की शुरुआत सुबह 11.30 बजे मुरैना से करेंगे, उसके बाद दोपहर सवा एक बजे आगरा के कोठी मीना बाजार ग्राउंड पर पीएम की रैली होगी। आज की तीसरी रैली शाम साढ़े तीन बजे बरेली के आंवला में होगी और पीएम चौथी रैली शाम सवा पांच बजे शाहजहांपुर में करेंगे।

कांग्रेस के लिए देश की सुरक्षा महत्व नहीं रखती:अनुराग ठाकुर

धर्मशाला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिस पार्टी ने 60 वर्ष राज किया हो और एक पार्टी के इतना लंबा शासन करने के बाद राहुल गांधी के इस तरह के बयान देना दिखाता है कि राहुल गांधी की मानसिकता क्या हो गई है। वे कहते हैं कि देश में परमाणु हथियार को नष्ट कर दिया जाए। कांग्रेस ने न कभी सेना को सशक्त किया न सीमा को सुरक्षित रखा। कांग्रेस के लिए देश की सुरक्षा महत्व नहीं रखती। यह कांग्रेस का घोषणापत्र कम, भारत विरोधी सोच वालों का ज्यादा लगता है जब परमाणु हथियारों को खत्म करने की बात करते हैं।”

अमित शाह तेलंगाना में करेंगे जनसभा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम भुवनेश्वर में होगा जहां वह वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में होने हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल