हाजीपुर – वैशाली क्लब के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन सूरज देव मेमोरियल स्कूल हाजीपुर में शुक्रवार को किया गया।
उपस्थित लोगों का संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि हम सभी को सद्भावना और भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाना है। इस अवसर पर वैशाली क्लब के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि बिहार की स्थापना दिवस के अवसर पर हम वैशाली क्लब के सभी साथी वैशाली जिले एवं बिहार की तरक्की के लिए हमेशा कार्य करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की। कार्यक्रम में गीत संगीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, डॉ रंजन, डॉक्टर एसके विद्यार्थी, डॉक्टर एस के मंडल, तारकेश्वर गुप्ता, कृष्णा सोनी, डॉक्टर नितेश शुक्ला , डॉ मनोज कुमार, कृति प्रकाश, डॉ रमाकांत ठाकुर, डॉ रवि प्रकाश, डॉ ज्योति, मनोज वर्मा, अविनाश कुमार समेत क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में रोशनी क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, संगीता कुमारी, सारिका शुक्ला, डॉक्टर कामिनी चौधरी, डॉक्टर सपना मंडल, बीना गुप्ता, निर्मला सुमन, ममता वर्मा, शोभा शुक्ला, पूनम गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग थे।