December 24, 2024 9:57 pm

नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है – लालू प्रसाद यादव

Patna-  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए गए एक चौंकाने वाला बयान पर सबकी नजर टिक गई है। मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद कुटिल मुस्कान के साथ कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है और वह आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। 

बिहार की सियासत में सस्पेंस हमेशा बना ही रहता है। खासकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ममला हो तब। दरअसल, आज राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) मीडिया से टकरा गए और उनसे ऐसा सवाल पूछा गया कि वह बेहद सधे अंदाज में जवाब दे गए।

लालू प्रसाद का यह बयान इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में नीतीश कुमार ने आरजेडी से पाला बदलकर एनडीए का दामन थामा है।  इस बीच लालू प्रसाद ने यह  यह कहकर राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया है ऐसा लगता है कि वास्तव में अभी खेला होना बाकी है बताते चले कि कल यानी गुरुवार को भी विधानसभा में राज्यसभा संसद के लिए हो रहे नामांकन के दौरान लालू और नीतीश का आमना सामना हुआ था इस दौरान भी दोनों नेता एक दूसरे से गर्म जोशी से मिले थे।  इसलिए लालू प्रसाद का यह बयान राजनीति में बहुत ही मायने रखता है क्योंकि लालू प्रसाद कैसे बयान को कोई मजाक में नहीं ले सकता परंतु आने वाला कल राजनीति में कौन सा करवट लेगा कहना मुश्किल है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल