December 25, 2024 9:48 am

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने थामा जन सुराज का हाथ।

बिहार – पटना – भोजपुरी सिनेमा जगत की अक्षरा सिंह ने कहा की मैं आज जन सुराज की मेंबर बन चुकी हूं। मैं बिहार की बेटी होने के नाते बिहार को शिक्षित बनाना चाहती हूं। उसी का यह एक छोटा सा पहल है। इसलिए इतने कम उम्र में मैं इस मुहिम से जुड़ी हूं। अगर आने वाले समय में प्रशांत किशोर चाहेंगे तो चुनाव भी लडूंगी। बिहार के लोग मुझे और प्यार दे ताकि मैं और अग्रसर होकर काम करूं।

भोजपुरी सिनेमा जगत की अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह



मैं कभी भी किसी भी पार्टी में जा सकती थी। मेरे अच्छे अच्छे दोस्त हैं सभी पार्टी में लेकिन मैंने जन सुराज इसलिए चुना क्योंकि यह कोई पार्टी नहीं बल्कि यह एक मुहिम हैं। मैं प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी। एक कलाकार होने के नाते, बिहार की बेटी होने के नाते यह कदम उठाई हूं।

मुझे किसी पार्टी से नही जुड़ना हैं। नितिन गडकरी मुझे बहुत सम्मान देते हैं वह मेरे पिता सामान हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं की मैं पार्टी ज्वाइन कर लू।

जन सुराज ऐसी पहल हैं जो मुझे एक यूथ होने के नाते अपनी ओर खींचा।

पदयात्रा से जुड़ने पर अक्षरा ने कहा की प्रशांत किशोर जब चाहेंगे तब पदयात्रा में भी उनके साथ जुडूंगी। आने वाले समय में सोशल मीडिया के जरिए आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल