Bihar – patna- पूर्णिया में सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बिहार में मंगलवार को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। आईएमए ने बताया कि इस दौरान 21 नवंबर को बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी का कामकाज चलता रहेगा।
21 नवंबर को राजभर के डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर बढ़ेगी मरीजों की परेशानी
राज्यभर के चिकित्सक 21 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे. इसकी घोषणा डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने की है। जाहिर है चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि बीते दिनों पूर्णिया में पदस्थापित चिकित्सा राजेश पासवान पर जानलेवा हमला किया गया था।इसी के विरोध में राज्य के चिकित्सकों ने एकदिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हालांकि हड़ताल के दौरान अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी। वही आगामी बुधवार को आई एम ए ने एक इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है।
दरअसल बीते दिनों पूर्णिया के चिकित्सक राजेश पासवान की क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर राजेश पासवान पर हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे इसके बाद उनका इलाज अभी भी पटना मे चल रहा है। इसी बात को लेकर राज्य भर के चिकित्सक नाराज हैं और हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। एकदिवसीय हड़ताल के बाद आईएमए ने बुधवार को एक अहम बैठक भी बुलाई है जिसमें इस बात की चर्चा होगी कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम कैसे लगाया जाए इसमें प्रशासन की ओर से और क्या सहयोग होना चाहिए या ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए चिकित्सा समूह और क्या कर सकते हैं इन तमाम बिंदुओं पर रणनीति बनाने की बात बताई गई है लेकिन इस बीच मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।