April 5, 2025 12:24 pm

नीतीश कुमार ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली हैं

पटना – बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए ऐसी टिप्पणी की थी, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. अब खुद नीतीश कुमार ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरी टिप्पणी की इतनी निंदा हो रही है और मेरी बात गलत है तो मैं अपनी बात वापस ले रहा हूं. अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग रहा हूं. विधानसभा में भी बिहार सीएम ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी।

मुख्यमंत्री के विवादित बयान के खिलाफ BJP महिला मोर्चा ने निकाला विरोध मार्च, फूंका नीतीश-तेजस्वी का पुतला

आज महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशिला गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अमर्यादित एव विवादित बयान देने के विरोध में विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर इनकम टैक्स गोलंबर तक गया, जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है वह कोई भी महिला बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। बिहार की महिलाएं इसके लिए नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी।

हाजीपुर – वैशाली भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा एवं नगर विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका एवं उनके इस्तीफे की मांग की।

भाजपा वैशाली
भाजपा वैशाली
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल