December 26, 2024 9:24 am

मुजफ्फरपुर में अमित शाह की विशाल जनसभा आज हुई

Bihar – मुजफ्फरपुर मे अमित शाह ने खूब सुनाया नीतीश कुमार और लालू यादव को…..


अमित शाह बोले- नीतीश जी आप प्रधानमंत्री का सपना लिए बैठे थे , आपको तो INDIA अलायंस ने संयोजक तक नहीं बनाया……..


जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे।

तब सिर्फ़ सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ रुपया दिया लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया ।


24 में 40 सीट मोदी जी के झोली में डालेंगे ।



जब जब आशीर्वाद दिया तब तब पलटू राम पलटी मारते हैं ।

आपलोगों ने लालू राज के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था ।

पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिया ।

नीतीश कुमार ने बिहार के जानता के जनादेश का अपमान किया ।

मोदी जी ने देश में आतंकवादी गतिविधि कम की ।

मोदी ने ट्रिपल तलाक़ बैन किया, एयर स्ट्राइक किया, नया पार्लियामेंट बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया।

INDIA गठबंधन का एक ही एजेंडा हैं , मोदी जी को सत्ता से दूर करना।

नीतीश जी शर्म करो, आज सत्ता के लिए समझौता किया ।

एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना हैं ।

यह लोग तेल और पानी के जैसे हैं ।

गठबंधन वालों ने जातीय जनगणना करके बिहार के अति पिछड़ो के साथ धोखा किया ।

जनगणना में यादव और मुस्लिम को ज़्यादा दिखाया और इबीसी को कम दिखाया हैं ।

मोदी के मंत्री मंडल में 27 मंत्री ओबीसी के हैं ।

जातीय जनगणना में बिहार के ओबीसी के साथ धोखा हुआ ।

मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को 27 % आरक्षण दिया ।

बिहार के ओबीसी , इबीसी , एससी और एसटी के धोखा हुआ हैं ।

लालू के दवाब में मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश जी ने ज़्यादा दिखाया हैं ।

लालू जी आप घोषणा करोगे की INDIA गठबंधन का मुख्यमंत्री पिछड़ा समाज से होगा ।

BJP rally



पूरा बिहार गैंग वॉर का अड्डा बना हुआ हैं , हर रोज़ अपहरण हो रहें हैं ।

रोज़गार माँगने वालों पर लाठीचार्ज करती हैं नीतीश सरकार ।

मोदी जी 80 करोड़ परिवार को फ्री राशन दे रहें हैं और अगले पाँच साल में इन्हें फ्री में राशन दिया जाएगा ।

अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा हैं ।
22 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा और सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा होगी ।

BJP rally
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल