मुजफ्फरपुर (बिहार)- तुर्की पुलिस ने अवैध शराब और मिलावटी ताड़ी के भट्ठी से शराब बनाने वाले 2 महिला एक पुरुष क़ो अलग अलग जगहों से छापेमारी कर तीन लोगो को कर जेल भेजा।
बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है इसके बावजूद शराब का कारोबारी इससे बाज़ आने का नाम नहीं ले रहा वही आए दिन शराब कारोबारी शराब का कारोबार करने को लेकर नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं तो वही इन शराब कारोबारी के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस भी विशेष अभियान चलाती हुई नजर आ रही है ताजा मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र से निकल कर आ रही है.
जहां चूलहाई शराब की तस्करी करने की भनक तुर्की थाना को लगी गुप्त सूचना के आधार पर तुर्की थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में तुर्की थाना की पुलीस ने थाना क्षेत्र के मोहन पूर छाजन , सहित अलग अलग जगहों पर अवैध देशी चूल्हाई शराब और मिलावटी ताड़ी के खिलाफ ताबतोड छापेमारी करते हुए जहा 9 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब का किया बरामत
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए तुर्की थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसको लेकर आज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर अवैध देशी चूल्हाई शराब और मिलावटी ताड़ी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की गई है जिसमें 9 लीटर अर्ध निर्मित देसी चूल्हाई शराब को बरामत किया गया है.
वहीं अवैध शराब के खिलाफ तुर्की पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा,जिसके बाद से कहीं न कहीं अब शराब की तस्करी करने वालो में हरकंप सा मच गया है,आपको बता दूं की लगातार तुर्की थाना प्रभारी जब से कमान संभाले हैं तब से कहीं न कहीं अपने क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब तस्कर को परकरने में जुटी है.
इसके बावजूद शराब की तस्करी करने वाले तस्कर इससे बाज आने को तैयार नहीं है,कहा जाता है की तुम चलो डाल डाल हम चलेंगे पात पात,कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.
जिले के तुर्की थाना की टीम और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन तो ये कहा जा सकता है की ये बड़ी सफलता मिली है तुर्की थाने की टीम को जिसमे कई अलग अलग जगहों पे तुर्की थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कवायद की जा रही है..