December 26, 2024 1:18 am

जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि मैं आजीवन नीतीश कुमार के संरक्षण में रहूंगा।

नालंदा – अस्थावा विधान सभा के जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार के द्वारा सरमेरा प्रखंड के मिरनगर पंचायत में लाखों रुपया की लागत से सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया , जबकि इसूआ पंचायत में पांच करोड़ की लागत से 7किलोमीटर बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास किया गया।

जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार

इस मौके पर इसुआ गांव में जनसंपर्क सभा का भी आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने अपने ही लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग का खीर में एक चुटकी नमक डालने का फितरत होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त अपने ही लोगों के द्वारा यह भ्रम फैलाया जाता है की इस बार विधानसभा चुनाव में हमें टिकट नहीं दिया जाएगा। हमने आज तक पार्टी के लिए ईमानदारी पूर्वक काम किया है। यही कारण है कि मुझे अस्थावां विधानसभा से हर बार पार्टी चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है। हमने आज तक किसी के साथ विश्वास घात नहीं किया है। जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम जेडीयू नहीं बल्कि नीतीश पार्टी है इसलिए मैं जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि मैं आजीवन नीतीश कुमार के संरक्षण में रहूंगा और उनकी देखरेख में अपने विधानसभा का विकास करूंगा, हमारी यही सोच है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल