December 26, 2024 12:36 am

रेलवे जंक्शन पर डांस का वीडियो रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया

गया: बिहार के गया रेलवे जंक्शन पर महाबोधि एक्सप्रेस खुलने के समय डांस का वीडियो रील बनाना दो युवकों का महंगा पड़ गया. आरपीएफ की टीम ने दोनों को पकड़ लिया है और उन पर आगे कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने दोनों युवक को हिरासत में लिया

जानकारी के अनुसार गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आरपीएफ के अधिकारी आने जाने वाली गाड़ियों को सुरक्षित पास कराने का काम कर रहे थे. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12397 अप महाबोधि एक्सप्रेस के खुलने के समय प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक युवक डांस करने लगा और दूसरा युवक उसका वीडियो बना रहा था सामने से आ रही थी स्पेशल ट्रेन, ट्रैक पर लेट गया युवक, फिर…भोजपुरी गाने पर युवक ने लगाए ठुमके: प्लेटफार्म पर एक युवक को डांस करते और दूसरे को वीडियो बनाते देख लोगों का ध्यान भटक जा रहा था. वहीं प्लेटफार्म पर युवक के डांस करने से यात्रियों को आने-जाने में भी असुविधा हो रही थी।

चलती ट्रेन के समय युवक डांस करते हुए

आरपीएफ के टास्क टीम में तैनात स्टाफ के द्वारा युवक को ऐसा करने से रोका गया तो उसने उल्टे आरपीएफ की टीम से ही बहस करनी शुरू कर दी और उनके काम में बाधा डालने लगा.
बगैर टिकट के ही प्लेटफार्म पर पहुंचा था युवक: स्थिति को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने उससे प्लेटफार्म पर डांस करने का अधिकार पत्र मांगा और टिकट दिखाने को कहा. जिसके बाद युवक ने कुछ भी नहीं दिया. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए युवकों का नाम अमित कुमार घरपुर थाना टिकारी और अविनाश कुमार साहुल थाना टिकारी बताया गया है. वहीं दोनों को पकड़ने के बाद आरपीएफ पोस्ट लाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरपीएफ टीम के अधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.”प्लेटफार्म पर डांस करते और वीडियो बनाते दो युवको को पकड़ा गया गया है. कार्रवाई के लिए केस दर्ज कर माननीय न्यायालय को अग्रसित किया गया है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल