December 24, 2024 10:42 pm

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का छपरा आगमन हुआ

सारण – छपरा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गरीब चेतना रथ को झूगी झोपड़ी में रह रहे लोगो ने रोका और आवास की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। तब जाकर कला एवम संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के आश्वासन पर रास्ता साफ हुआ और रथ आगे बढ़ी।

कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय


बताते चले कि आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए छपरा आए थे। उन्होंने सबसे पहले छपरा के रोजा में एक बैठक में हिस्सा लिया और वहा से छपरा के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां मंत्री विधायक से लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हुजूम जुट गई। उन्होंने एक एक कर कुछ खास लोगो से चुनावी चर्चा किए और लौटते समय कला एवम संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार के आवास पर पहुंचे और वही से पटना के लिए रवाना हो गए।
इसी दौरान पत्रकारों के जातीय जनगणना के सवाल पर कला एवम संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि लोगो के मांग पर जातीय जनगणना हुई है और प्रधान मंत्री को भी पूरे देश में जातीय जनगणना करा देना चाहिए।

Apollo Dental clinic Hajipur
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल