December 26, 2024 10:58 am

बिहार सरकार कोई भी काम करती है तो बीजेपी उसपर सवाल खड़ा करती है- तेजस्वी

पटना: तेजस्वी ऑन भाजपा–उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गोपालगंज दौरा पर निकले हैं । गोपालगंज में मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे । तेजस्वी वही थावे मंदिर में परिवार के साथ करेंगे पूजा अर्चना । गोपालगंज के लिए राबड़ी आवाज से निकलते समय पत्रकारों ने सवाल किया कि बिहार सरकार कोई भी काम करती है तो बीजेपी उसपर सवाल खड़ा करती है, चाहे जातीय गणना हो, कृषि रोड मैप हो, या एनकाउंटर हो..

उपमुख्यमंत्री ने सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब भी कृषि रोड मैप बनता है तो वकायदा उसका बजट अलोकेट होता है और टाइम पीरियड में उस बजट को खर्च किया जाता है और कृषि डेवलपमेंट का कार्य भी किया जाता है.. वही जातीय आधारित सर्वे पर भी उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो अपने प्रधानमंत्री से जातीय आधारित सर्वे कर सकते हैं.. वही वैशाली में एक सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी जिसके बाद कार्रवाई में दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ. पुलिस अपनी कार्रवाई में सक्षम है और कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन आजाद है.. बीजेपी पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार बीजेपी में कई गुट बने हुए हैं.. सम्राट चौधरी का अलग गुट है तो विजय सिन्हा का अलग, तो पुराने मोदी जी हैं उनका भी अलग गुट है.. होर लगी हुई है कि बिहार में नेता कौन होगा?

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल