मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। अक्टूबर माह की यह तीसरी मुलाक़ात थी। इस मुलाकात में क्या क्या बातें हुई फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लोकसभा सीट के शेयरिंग को लेकर दोनों के बीच चर्चाएं हुई हैं। इस मौके पर वहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे।
लोक सभा सीट शेयरिंग पर बातचीत होने का अनुमान
कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में कौन कितने सीट पर लड़ेगा और कौन कहाँ की उम्मीदवारी करेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बीच बातचीत हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल इन बातों की चर्चाएं अभी फिजा में घूम रही हैं।