December 26, 2024 8:13 pm

मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने किया फ्लैशबैक पुस्तक का विमोचन

Patna: राजधानी पटना में आयकर अधिकारी मनीष वर्मा द्वारा लिखित “फ्लैशबैक” नामक पुस्तक का विमोचन मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण के हाथों किया गया। एक निजी होटल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए मूल मंत्र बताने का बेहतर नमूना साबित हो सकता है फ्लैशबैक पुस्तक।

उन्होंने कहा कि फ्लैशबैक पुस्तक के जरिए हम अपनी यादों को संजोग कर रख सकते हैं। इसलिए यह किताब उन सबों के लिए जो अपने यादों को जीवंत रखना चाहते हैं।

आईपीएस आलोक राज ने किताब को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत।

वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने भी फ्लैशबैक किताब के लेखक और आयकर अधिकारी मनीष वर्मा को बधाई दी और इस पुस्तक को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक पाठकों के लिए ज्ञानवर्धन का काम करेगा।

लेखक मनीष वर्मा ने कहा अपने लिए थोड़ा वक्त निकाले युवा वर्ग

वही किताब के लेखक मनीष वर्मा ने बताया कि उनकी यह दूसरी पुस्तक है। इससे पहले उन्होंने मनु कहिन नमक पुस्तक लिखी है। जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। और अब यह उनकी दूसरी पुस्तक है। उम्मीद है कि लोग इसे भी पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी एक दूसरे से अपनी यादगार पलों के साथ कैसे जुड़े रहें, फ्लैशबैक किताब के माध्यम से यही बताने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को अपने लिए थोड़ा वक्त निकालना जरूरी है। तभी वह किसी भी विषय वस्तु पर वो अपनी संतुलित प्रतिक्रिया दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाग दौड़ की दुनिया में हम कैसे एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं फ्लैशबैक पुस्तक में यही बताने की कोशिश की गई है। मानव जीवन के इसी मूल मंत्र को समेटने का प्रयास किया गया है ताकि लोग एक दूसरे से अपनी बेहतरीन यादों के साथ जुड़े रहे, एक दूसरे से कटे नहीं। मनीष वर्मा ने आज के दौर में सोशल मीडिया के इंपैक्ट से इनकार नहीं कियाऔर कहा की इससे भी कई जानकारियां हासिल होती है।
इस कार्यक्रम में राज्य के प्रसिद्ध लेखक और कवि सत्यनारायण जी के अलावे कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण
Senior IPS Alok Raj


वर्मा ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभुत्व और आज के समाज पर इसके प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा कि यह ढेर सारी जानकारी प्रदान करता है।

लेखक मनीष वर्मा
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल