December 28, 2024 3:33 am

शिक्षक संघ ने सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम ,फैसला वापस लेने की मांग की

बिहार-पटना।शिक्षक संघ ने सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम ,फैसला वापस लेने की मांग की

बिहार में शिक्षा विभाग ने सिक्षको के लिए एक नया फरमान सुनाया जिसके मुताबिक दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे, वही इसको लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है और इस फैसले को वापस लेने की मांग सरकार से कर रही है। शिक्षा विभाग के आदेश पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश पहले से ही घोषित है, दुर्गा पूजा में हिंदू धर्म के शिक्षक उपवास व फलाहार पर रहकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं।

दुर्गा पूजा की छुट्टी में आवासीय प्रशिक्षण का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है,इस फैसले से शिक्षको में आक्रोश है, शिक्षक सोच रहे हैं कि कैसे वह इस दरमियान ट्रेनिंग लेंगे ,माता का पूजा करते है नवरात्र हैं क्या व्यवस्था किया गया है शिक्षको के लिए प्रशिक्षण संस्थान के अंदर।

राजू सिंह ने विभाग से मांग करते हुए कहा नवरात्रि के दौरान लिए जाने वाले प्रशिक्षण को अभिलंब स्थगित कीजिए हमको प्रशिक्षण लेने से कोई समस्या नहीं है ,यह प्रशिक्षण दुर्गा पूजा के बाद भी लिया जा सकता है, अगर इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो बाध्य होकर हमारा संगठन आंदोलन करेगा , कल 16 अक्टूबर को उपवास पर रहकर सभी शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे इसके बाद भी अगर सरकार नहीं समझती है तो 48 घंटे के बाद में प्रशिक्षण का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया जाएगा। बता दे की 16 से 21 अक्टूबर तक शिक्षको को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है, गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूलों मे हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था उस दौरान बिहार सरकार को आदेश को वापस लेना पड़ा था अब एक बार फिर दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का आदेश जारी किया गया है जबकि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल