April 4, 2025 2:06 am

दीक्षांत समारोह का आयोजन- आई एस एम

पटना – खबर पटना से है जहां दानापुर स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस यानी आईएसएम के द्वारा सत्र 2021-23 सत्र के पीजीडीएम कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।

इस दौरान संस्थान के दौरान छात्र-छात्राओं की उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया गया और डिग्रियां प्रदान की गई। पीजीडीएम कोर्स कंप्लीट करने वाले कुल छात्रों की संख्या 64 बताई गई जिसमें तकरीबन 43 छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया।

आईएसएम के निदेशक बीबी सिंह ने बताया कि संस्थान से पास आउट हुए सभी छात्र-छात्राओं का 100% प्लेसमेंट किया गया है

https://youtu.be/nrCdpug3UCo?si=EGKOT50xXU1dSNlU
ISM, Patna

बच्चों ने भी अपनी कुशल प्रतिभा का जौहर दिखाया जिसके चलते सभी छात्र-छात्राओं ने पीजीडीएम कोर्स में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें विभिन्न कंपनी और संस्थानों में प्लेसमेंट भी मिल गई है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल