सम्राट चौधरी और उनके पिता शकुनी चौधरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टिप्पणी के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
नीतीश कुमार जितना गाली दे ,मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ….. 18 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं अब जनता ने तय कर लिया है उखाड़ कर फेंक देना
लाल यादव या राहुल गांधी जिससे मिलना है मिल जाइए कोई फर्क पड़ने वाला नही पड़ता है
लालू यादव ने आपको कितना कुटवाया था याद है ना ….. राजद के गुंडो ने गोरौल में आपकी पिटाई की थी
नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बेटा को उत्तराधिकारी माना है
यह लोग बैकवर्ड फॉरवर्ड की राजनीति करना चाहते हैं
नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे जब मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए सेवा में गए थे
नीतीश कुमार मेरे पिताजी से 30 साल छोटे हैं
मेरे पिताजी तीन युद्ध लड़कर देश की राजनीति में आए