December 26, 2024 11:03 am

सम्पतचक बाजार मे इस बार दिखेगा गुजरात के अक्षरधाम मंदिर जैसा पंडाल

पटना: पटना गया रोड के सम्पतचक बाजार मे भव्य पंडाल बनायाजा रहा है, जहा माँ दुर्गा विराजेगी। यहाँ पंडाल का निर्माण अंतिम चरण मे है , गोपालपुर के सिरपतपुर में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर जैसा ही भव्य पंडाल बनाया जा रहा है । पंडाल निर्माता सतेंद्र टेंट हाउस सम्पतचक एवं कोलकाता के कलाकारों के द्वारा इस पंडाल का निर्माण किया जा रहा है ।

इस बार सम्पतचक बाजार मे पटना गया रोड के सबसे ऊँचा एवं चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है । जिसका ऊचाई लगभग 100 फिट एवं चौराइ लगभग 110 फिट की होंगी। इस बार सम्पतचक युवा मंडली कमिटी का बजट लगभग 25 लाख रुपय तक का है, इस बार 100 फिट ऊचाई एवं 110 फिट चौराई से अक्षरधाम मंदिर जैसा पंडाल मे माँ दुर्गा की लगभग 16 फिट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

पूजा समिति के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया की यहाँ 21 अक्टूबर को सप्तमी के दिन प्रसाद के रूप मे खीर का वितरण 22 अक्टूबर महास्टमी को हलवा और 23 अक्टूबर नवमी को माता को छपन भोग कन्या पूजन एवं भक्तजनों के लिए खिचड़ी का वितरण किया जाता है ।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल