January 10, 2025 10:53 pm

जातीय जनगणना पर बोले वित्त मंत्री विजय चौधरी

जनता किसको सबक सिखाने वाली है वह संबंधित लोगों या पार्टियों के परेशानी से समझा जा सकता है। हम तो आनंद में हैं बिहार की जनता को जातीय जनगणना बिल्कुल पसंद आया।


कुछ पार्टियों का अपना एजेंडा है

कुछ पार्टियों को लगता है कि जातीय जनगणना को अच्छा कह देंगे तो यह वाह- वाही महागठबंधन और नीतीश जी को मिल जाएगी, यही परेशानी है।

शुरुआत और नतीजे प्रकाशित होने तक उस काम में वह साथ में थे

जिस काम में बीजेपी साथ में थी उसे गलत बताना- यह ठीक नहीं

बिहार की जनता सब देख और समझ रही है। जातीय जनगणना नीतीश जी के नेतृत्व में हुई है, इसके परिणाम सामने आई है।

आर्थिक सर्वेक्षण के भी रिपोर्ट आयेंगे।

इसके आधार पर गरीब लोगों के हित के लिए सरकार बनाएगी योजना।



जीतन राम मांझी के जातीय जनगणना में सवाल उठाने पर बोले वित्त मंत्री विजय चौधरी – अगर कोई बिना मतलब की बात करें तो हम क्या करें। आपसे कहना चाहते हैं कि आप प्रचारित क्यों करते हैं।

https://janhitvoice.com/rjd-on-jatiya-survey/
इसे भी पढ़ें।



महागठबंधन के हम अंग हैं और हम रोज आपसे बात करते हैं

आप भी मांझी जी को समझाइए कि महागठबंधन के नेता हमेशा उपलब्ध रहते हैं रोज बोलते हैं

आखिर मांझी जी को कैसे समझ आ गया कि महागठबंधन के नेता इस सवाल से बचते हैं।

जदयू प्रदेश कार्यालय में 13 अक्टूबर को अति पिछड़ा पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैठक के सवाल पर बोले विजय चौधरी – पार्टी का कार्यक्रम चलते रहता है।

अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम चलता है।

आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम और तेजी से चलेंगे।

आनंद मोहन के जदयू में शामिल होने के सवाल पर बोले विजय चौधरी- इसके बारे में पार्टी के पदाधिकारी आपको बताएंगे।

https://youtu.be/L3TyM3jg-XE?si=XuVt_z5tjOzVU8Pt
विजय चौधरी
विजय चौधरी
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल