जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होनी है.उसमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम है.2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा का चुनाव सत्ता का सेमीफाइल माना जा रहा है.
चुनाव आयोग ने आज दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है,जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी.
बताते चलें कि इस समय मध्यप्रदेश में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. जबकि,राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलौत,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल,तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के के॰ चंद्रशेखर राव और मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट पार्टी के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा की सरकार चल रही है.