Ara-सेल्फी लेने के दौरान हादसे में 5 युवतियों की मौत डूबने से हो गई है।
कल देर शाम चांदी थाना के बहियारा घाट पर कुछ युवतियाँ जितिया पर्व के दौरान नहा रही थी जिनमे अनिता कुमारी उम्र 18 वर्ष कुंजन टोला,2.निशा कुमारी उम्र 16 वर्ष ग्राम मिल्की उदवंत नगर .3.अंजली कुमारी 18 वर्ष चांदी.4. पूनम कुमारी 17 वर्ष और 5.सुमन कुमारी 15 वर्ष चांदी , बताया जा रहा है की सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला डूबने लगी और उसको बचाने के चक्कर में चार अन्य लड़कियां भी डूबती हुई महिला के साथ गहरे पानी और तेज धार में डूब गई।
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई और आपदा से संबंधित पदाधिकारी को एसडीआरएफ के लिए सूचित कर दिया गया और स्थानीय पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से डूबे हुए महिला और लड़कियों को बरामद करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन अंधेरा हो जाने और काफी पानी की गहराई तथा तेज धार होने की वजह से देर रात्रि तक किसी भी युवती का सव बरामद नही किया जा सका था।
वहीं एस डी आर एफ ने 3 डूबी हुई युवतियों के सव बरामद कर लिया है जिसको पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के बाद से इलाके में कोहराम की स्थिति है।वही बाकी 2 युवतियों के खोजबीन में एस डी आर एफ की टीम सोन नद में कर रही है।