बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे और उनके स्वागत के लिए तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पहुंच रहे हैं. बीजेपी के सांसद विधायक भी पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
वहीं नेताओं ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंच रहे हैं उनके स्वागत के लिए हम लोग पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. और जेपी नड्डा जी का कई कार्यक्रम है जिस कार्यक्रम में हम लोग शामिल होंगे वहीं बिहार में हुई जातीय जनगणना पर तमाम नेताओं ने निशाना साधा और नीतीश सरकार को जमकर सुनाया.
जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पूरे पटना सज धज कर तैयार है पटना एयरपोर्ट से लेकर काफी सभागार तक बैनर पोस्टर और बीजेपी के कई मोर्चे के लोग कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े चाहे वह महिला मोर्चा हो किसान मोर्चा हो या कला संस्कृति मोर्चा हो
तमाम इन मोर्चा के लोग बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है उसमें से एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. महिला मोर्चा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं. उसमें ट्रांसजेंडर को भी बुलाया क्या और ट्रांसजेंडर भी काफी उत्साहित नजर आ रही है.
ऐसे में महिला मोर्चा की ओर से कहना है की नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने के बाद हम लोग काफी उत्साहित है. 24 और 25 में फिर से दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता पर बैठाएंगे और 25 में बिहार में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे. और उनका स्वागत हम लोग फूलों की वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनका स्वागत करें. सर पर पगड़ी क्योंकि हमारा सम्मान सर पर पगड़ी है और आरक्षण मिलने के बाद महिला काफी उत्साहित.