Patna: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना को लेकर अपनी सरकार की खुलकर तारीफ की और कहा कि अब देश के सामने आंकड़ा आ गया है और अब लड़ाई सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की होगी.
उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने से साफ हो गया है कि अति पिछड़ा पिछड़ा और दलित समाज की 85 फ़ीसदी संख्या है. ऐसे में अब सरकार इस आधार पर विकास की योजना बनाई साथ ही उन्होंने इसको लेकर केंद्र की सरकार और भाजपा पर निशान साधा और कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर अड़चन पैदा की गई लेकिन इसमें वह लोग सफल नहीं हुए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं देश और बिहार की जनता को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं ।लालू प्रसाद जी और आदरणीय मुख्यमंत्री जी को बधाई । उन्होंने कहा कि हम लोगों की शुरू से ही यह मांग रही है । हम लोगों ने संघर्ष किया था । जनगणना हम लोग चाहते थे । लेकिन बिहार में साइंटिफिक जो डेटा है । आर्थिक सामाजिक न्याय की जो लड़ाई हम लोगों ने जो लड़ी बेरोजगारी और जातीय जनगणना को लेकर के । आप लोग सब लोग जानते हैं आज आज जारी किया गया है साइंटिफिक आंकड़ा कास्ट बेस्ड सर्वे का । आज ऐतिहासिक दिन ऐतिहासिक काम किया है, जारी भी किया है । और आप सब लोग जानते होंगे कितनी बार अर्चने और बाधाएँ पैदा करने की कोशिश की गई है भाजपा द्वारा । और जब हम नेता विरोधी दल थे तब सदन में हमने प्रस्ताव रखा था और माननीय मुख्यमंत्री जी का बड़पन था कि उन्होंने उस समय पार्टी कमेटी बनाकर हम लोग प्रधानमंत्री के पास गए थे ।
हमने ही प्रस्ताव रखा था कि प्रधानमंत्री जी से मिल जाए जब बातें आ रही थी जब पार्लियामेंट में सवाल उठा तो उन लोगों ने मना कर दिया था तो हम लोगों ने बेचैन हो करके यह प्रस्ताव रखा था । बिहार विधानसभा में दूसरा हम लोगों ने प्रस्ताव रखा था अगर प्रधानमंत्री की जानकारी देते हैं तो बिहार सरकार अपने बलबूते यह चीज करावेगी । प्रधानमंत्री जी ने नकार दिया । लोकसभा में नकार दिया गया ।
राज्यसभा में नकारा गया । लेकिन हम लोगों का जो कमिटमेंट था यह करने का हम लोगों ने किया । इसके लिए लगातार स्वर्गीय नेता स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह जी नीतीश जी लालू जी लगातार लगे रहे । किसकी कितनी आर्थिक स्थिति है इसका काफी पता चला है । लगभग 64 फ़ीसदी पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के लोग हैं 20 फीसदी एसटीएससी समाज के लोग हैं । 85% के आसपास पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित समाज के लोग हैं देश के सामने जो है आ चुका है । अब हम लोग का लड़ाई रहा रहा है ।
अब दौर है सामाजिक लड़ाई का । जो कमजोर लोग हैं उनका मुख्य धारा में लाने का सरकार की यही कोशिश रहेगी और यही प्लानिंग रहेगी । साइंटिफिक जो डाटा मिला है । उसे हिसाब से कल्याणकारी योजनाएं जो लोग गरीब हैं गरीबी हर एक जातियों में है । उनके लिए विशेष योजना हम लोग बनाएंगे । लोगों को मुख्य धारा में पहुंचने का काम करेंगे । जब बिहार में हुआ है तो हम लोग चाहते हैं प्रधानमंत्री जी और भाजपा के लोग पूरे देश में जातीय जनगणना कराए । एक इसी में सेंसेक्स होना था अब तक तो सेंसेक्स भी नहीं हो पाया तो महिला रिजर्वेशन तो दूर की बात है । यह होना चाहिए जब भी सेंसेक्स हो हमारा या मांग होगा । इंडिया एयरलाइंस का भी हम मांग रहा है देश भर में जातीय जनगणना हो कराया जाए । उन्होंने कहा कि आगे आगे मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगे भी पार्टी के लोगों को बुलाया जाएगा और आगे-आगे सब रिपोर्ट जारी किया जाएगा ।

Author: janhitvoice

