परीक्षा देने आई युवती धूप में नजर आई परेशान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही गर्म हवा के कारण दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कल पारा 46 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया। यह क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में सबसे गर्म दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में तापमान 43 डिग्री के पास रहा जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन है। आशंका है कि सोमवार को तापमान और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि दिल्ली में कुछ जगहों पर हीटवेव चल सकती हैं।