December 25, 2024 9:19 pm

JDU एमएलसी राधा चरण पहुंचे बेउर जेल

ED ने JDU एमएलसी राधा चरण को गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया है। ईडी ने उन पर  बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी के साथ आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल होने का भी आरोप लगाया है. ED अब उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद की तलाश कर रही है। ईडी की टीम कन्हैया प्रसाद को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. दरअसल, आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के केस में ED ने 15 दिन पहले ईडी एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था। जवाब नहीं देने पर ईडी ने बुधवार की सुबह उनके घर और उनसे संबंधित अन्य जगहों पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस मामले में बुधवार को राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया. अब ED उनके बेटे की तलाश कर रही है.

आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ से लम्बी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. राधा चरण सेठ से संबंधित पटना आरा सहित एक दर्जन जगहों पर बुधवार सुबह से रात तक ईडी की जांच चली।. राधा चरण सेठ पर बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत सम्पति बनाने का मामला है।राधाचरण सेठ राजनीति के साथ-साथ बिजनेस से भी जुड़े हैं. उनके होटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। इतना ही नहीं रियल स्टेट और बालू के भी कारोबार में राधाचरण सेठ शामिल हैं.
इस मामले पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी के मामले में जो जेल गया, उसे मंत्री बनाया गया. दूसरे को नसीहत क्या देगी भाजपा? वहीं राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 चुनाव को देखते हुए कार्रवाई हो रही है. विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है. यह लोग I.N.D.I.A. गठबंधन से घबरा गए हैं। इस तरह की कार्रवाई से से INDIA गठबंधन और मजबूत होगा. वहीं भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राधाचरण की गिरफ़्तारी को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. अगर राधाचरण सेठ निर्दोष हैं तो न्यायालय उन्हें रिहा कर देगा.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल