April 6, 2025 8:28 am

तेज प्रताप यादव ने घायल युवक को की मदद आईजीएमएस पहुंच कर इलाज करवाया

तेज प्रताप यादव बट रथ जब अपने आवास पर लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि रास्ते में एक युवक घायल गिर पड़ा है जो की गोलंबर से टकरा गया था. युवक के सिर पर हेलमेट नहीं था और उसका हाथ ड्रिल में फंसा हुआ था युवक दर्द से कर रहा था. युवक को देखकर तेज प्रताप में अपने काफिले को रोका और फिर घायल युवक को लेकर आईजीएमएस की तरफ चल चल दिए. आईजीएमएस में जाकर तेज प्रताप ने उसे युवक को इलाज के लिए भर्ती करवाया और फिर उसी वक्त के इलाज की पूरी व्यवस्था देखकर और युवा युवक को ठीक कर के ही रात में अपने घर आवास लौटे. युवक को आईजीएमएस में तुरंत ही उपचार किया गया. युवक का हाथ फैक्चर हो गया था तो युवक को फैक्चर हाथ पर प्लास्टर किया गया और उसके घाव और जख्मों की मलहम पट्टी की गई.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल