December 26, 2024 8:59 pm

सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना RESULT 4:3

आज मतों की गिनती हो रही है उनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर, उत्तराखंड की बागेश्वर, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी और केरल की पुथुप्पल्ली शामिल हैं। इनमें से तीन सीटें अभी भाजपा के पास हैं जबकि चार अन्य पर विपक्षी दलों का कब्जा है।

देशभर में आज सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना हो रही है। ये उपचुनाव छह राज्यों में अलग-अलग सीटों के खाली होने के कारण पांच सितंबर को हुए थे। शाम चार बजे तक के आंकड़ों में सात में से तीन पर भाजपा जीत चुकी है या आगे है और चार पर विपक्षी दल के प्रत्याशी लीड कर रहे हैं या जीत गए हैं।

जिन सात सीटों पर आज मतों की गिनती हो रही है उनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर, उत्तराखंड की बागेश्वर, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी और केरल की पुथुप्पल्ली शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी उपचुनाव के नतीजों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह भाजपा की सीट थी और हमने चुनाव जीता। मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं।”

गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं जबकि राजग की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में झामुमो के शामिल होने के कारण वह (बेबी देवी) इसकी भी उम्मीदवार

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल