December 24, 2024 9:56 pm

बिहार में अपराध फिर बेकाबू, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हुए कई वारदात

समस्तीपुर में नग्न हालत में युवक ने लगाईं सड़क पर दौड़, महिलाओं से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार.समस्तीपुर में मुख्य पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या। मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधी ने महिला से छीनी चेन…वारदात के बाद मौके से युवक फरार.

समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर चौक पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई . जब सड़क पर एक शख्श नग्न स्थिति में राह चल रही महिलाओं को देखकर उसे पकड़ने लगा और अश्लील हरकत करने लगा. स्थानीय लोगो के सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम में शामिल महिला सिपाही से भी उसने अश्लील हरकत शुरू कर दिया. उसके इस हरकत से महिला सिपाही भी वहां से भागती नजर आई. घंटो चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिये वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि बारह पत्थर मोहल्ले के मंटू साह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसके ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने की धमकी दे रहा था. 

हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी .  मौके पर पुलिस के पहुंचने पर शख्श ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई. जिसके बाद किसी तरह उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने लगी तो उसने खुद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल