शिक्षा विभाग का नया फरमान जिसमें शिक्षकों की 13 छुट्टियां काट दी गई है अब शिक्षकों के लिए सर दर्द बन गया है केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में आए हैं तब से अनेकों तब्दीली करने में लग गए हैं.
हिंदुओं के पर्व त्यौहार की छुट्टियां की कटौती के लिए बहुत सारे हिंदू समर्थित शिक्षक दल इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भाजपा ने यह कह डाला कि यह शिक्षकों के ऊपर अनावश्यक कटौती है जिस पर नीतीश कुमार का ध्यान जाना चाहिए और इस तरह से शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. कभी उनको बोरे की बिक्री में लगाया जाता है तो कभी जनगणना में जबकि शिक्षा का हाल बेहाल है और विद्यालयों में शिक्षकों को एवं बैठने के लिए कुर्सी टेबल बेंच की कमी है.

Author: janhitvoice

