बाढ़। तीन जिलों के सप्लाई सेंटर के रूप में संचालित सालिमपुर थाने के नरौली गांव में स्थित फैब्रिकेशन हार्डवेयर दुकान के गैरेज में पुलिस ने छापेमारी कर 500 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ पिकअप वाहन बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सैदपुर टोला निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य तस्कर फरार हो गए। इस संबंध में थाने में केस दर्ज किया गया है । नरौली के हार्डवेयर दुकान की आड़ में संचालित इस सप्लाई सेंटर से पटना, बिहारशरीफ और वैशाली जिले में सड़क और गंगा नदी के सहारे अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही थी। डिलीवरी रात के अंधेरे में हो रही थी ।स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई में लेटलतीफी बरती गयी ।इस सप्लाई केंद्र से शराब के बड़े सिंडिकेट को लाखों रुपए की कमाई हो रही थी। हालांकि फरार गैराज मालिक की तलाश पुलिस कर रही है।