April 5, 2025 6:41 pm

NITISH KUMAR ने कहा ‘नहीं-नहीं हमको कुछ नहीं बनना,हमारी कोई इच्छा नहीं है

I.N.D.I.A के संयोजक बनने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे कुछ बनने की अभिलाषा नहीं है मैं तो सिर्फ इतना चाहता हूं कि सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाए ताकि आगे आने वाली 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को एक सशक्त विपक्ष मिल सके. उन्होंने कहा कि मेरी कभी अभिलाष नहीं थी कि मैं इंडिया के संयोजक बानो मैंने तो सिर्फ सभी पार्टियों को एकजुट करने के लिए अपना भरपूर प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा मेरी अभिलाषा यह है कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह की क्रूर शासन से मुक्ति मिले नीतीश कुमार ने यह भी कहा की उनके प्रयास से गठबंधन की मुंबई में जो बैठक होगी उसमें बहुत सी बातें स्पष्ट हो जाएगी जो की सवाल बनकर बीजेपी वाले देशवासियों को भ्रमित कर रहे हैं.

नीतीश कुमार के इस बयान से विपक्ष के उन सभी अटकलें पर अब ताला लग गया है जिसमें उनके मन में संयोजक न बनने की इच्छा के बारे में जिक्र किया जा रहा था. और उन्होंने यह भी स्पष्ट कर कर दिया कि मुंबई के बैठक में विपक्षी गठबंधन पार्टी के जो भी फैसले होंगे वह सबके लिए स्वीकृत होंगे.

पूर्व मंत्री उपेंद्रनाथ वर्मा के पुण्यतिथि के मौके पर नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी उनके साथ बिहार के गवर्नर और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी सम्मिलित थे.

इस दौरान आज अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रख दिया भाभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप मे.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल