December 27, 2024 9:47 am

बिहार में हत्या और लूट की दौड़ जारी पटना में और आरा में बेखौफ अपराधी

आज सुबह जहां पटना में सोमवारी के तहत जल अर्पण करने जा रहे हैं एक युवक की हत्या कर दी गई वही आरा में एक रेस्टोरेंट बंद करके जाने वाले मैनेजर को मार दिया गया. बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और एक के बाद एक हत्या लूट मार को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस कुछ फिल्मों अंत में आकर सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं.

अपराधियों ने सुबह-सुबह राजधानी पटना में एक युवक को गोली मार हत्या कर दी है.युवक की हत्या उस समय हुई जह वह सावन की अंतिम सोमवारी को मंदिर में पूजा करने जा रहा था.अपराधियों ने एक साथ पांच गोली मारी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.सूचना के बाद लोगों की भीड़ लग गई वही पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.मृतक के पिता धर्मेद्र राय ने बताया कि अपराधियों ने 20 दिन पहले ही घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.उस समय किसी तरह छुपकर घर के लोगों ने जान बचाई थी,पर आज उन्ही अपराधियों ने गोली मार उनके बेटे की हत्या कर दी है.

वही आरा में बीती रात एक निजी रेस्टोरेंट के मैनेजर की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या की यह घटना शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुल स्थित दुर्गा मंदिर के समीप की है.घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वही मृतक मैनेजर की गोली मार कर हत्या क्यों की गई। फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल