गोपालगंज: 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड की घोषणा होने के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी वह उनके परिजनों व ग्रामीणों में थोड़ी खुशी लौट आई है. पितृशोक के बीच पंकज के लिए यह खुशी की बड़ी खबर है. बता दें कि उनके पिता के निधन के बाद से ही उनके गाव का माहौल एकदम शोकाकुल था.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मेरे परिवार के लिए थोड़ा दु:खद क्षण है. मेरे पिता जी का निधन हुआ है पर यही चक्र है. पीड़ा दु:ख फिर उसके बाद कुछ ऐसी सूचना आ जाती है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज बाबूजी होते तो प्रसन्न होते, क्योंकि मुझे याद है जब पिछले बार मुझे यह पुरस्कार मिला था न्यूटन फ़िल्म के लिए तब पिताजी बहुत खुश हुए थे. ये उन्हीं को समर्पित है. हम जो भी हैं उन्हीं के अंश हैं. बस खुशी की बात है सम्मान मिला. मिमी के लिए बहुत लोगों ने संवेदना प्रकट की उनका धन्यवाद.
वहीं पंकज के बड़े भाई विजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि इस खबर से खुशी है. गम के बाद खुशी आती है. पिताजी के निधन के बाद छोटे भाई को पुरस्कार मिला ये पिताजी के पुण्यस्मृति में समर्पित है.