PATNA AIIMS: डेंगू से संक्रमित 14 वर्षीय एक युवती पटना के एम्स में भर्ती की गई है जिनको ब्लड की आवश्यकता है और उनका ब्लड ग्रुप बॉम्बे ब्लड ग्रुप है. इस संबंध में एम्स के डायरेक्टर ने मां ब्लड सेंटर को पत्र लिखकर परिस्थिति के बारे में अवगत कराया और ब्लड डोनर की खोज में सहायता करने के लिए कहा.
बॉम्बे ब्लड ग्रुप बहुत ही दुर्लभ ब्लड ग्रुप है जो कि पूरे भारत में सिर्फ 400 लोगों का ही ब्लड ग्रुप है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में एक व्यक्ति का पता चला है जिनके पास यह ब्लड ग्रुप है और वही इस युवती को ब्लड ग्रुप प्रदान कर रहे हैं. इस युवक की खोज मां ब्लड सेंटर के सेंटर निर्देशक डॉक्टर यूपी सिन्हा और संयोजक मुकेश हिसारिया द्वारा की गई. यह ब्लड प्लेटलेट्स मुंबई से सुबह चलके शाम तक मरीज को मिलने की खबर है.
डेंगू के साथ-साथ युवती को ब्लड ग्रुप की भी समस्याएं हैं और एम्स में उसकी चिकित्सा चल रही है.
मां ब्लड सेंटर द्वारा ऐसी दुर्लभ ब्लड और ब्लड प्लेटलेट्स बिहार वासियों को जरूरत के समय उपलब्ध कराई जाती है.