एनटीपीसी बाढ़ स्थित सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-1 की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई का लोकार्पण आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह करेंगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी लोकार्पण समारोह में मौजूद रहेंगे।
बाढ़ एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 3300 मेगावाट है। वर्तमान में यहां 2640 मेगावाट का वाणिज्यिक उत्पादन हो रहा। बिहार को 1935 मेगावाट बिजली मिल रही है। एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि बाढ़ सुपर थर्मल पावर के स्टेज-1 की यूनिट-2 बाढ़ एनटीपीसी की चौथी इकाई है। इसी महीने की एक तारीख को इसका वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ है।