नवादा में एक पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए एक अनाथ लड़की पसंद की,पर मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर उन्हौने अंतिम समय में शादी से इंकार कर दिया.इस बीच लड़का और लड़की एक-दूसरे से शादी से पहले ही बात करने लगे थे.वे एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे.मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने से पिता द्वारा शादी से इंकार करने के पिता के फैसले से बेटा दुखी हो गया.वह खुद बिना दहेज के भी शादी के लिए राजी हो गया.इस बीच वह अपने पिता को शादी के लिए मनाता रहा,पर जब पिता मनमाने दहेज की राशी लेने पर अड़े रहे तो बेटे ने उसी अनाथ लड़की से मंदिर में जाकर बिनी किसी दहेज की शादी कर ली.
बिना किसी दहेज के अनाथ लड़की से शादी करने वाले युवक का नाम सचिन है जो नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के तिलक चक गांव का निवासी है.सचिन कुमार ने शेखपुरा जिला के कसार थाना के तोड़लबीघा गांव की अनाथ युवती सुषमा के साथ बिना दहेज के पूरी विधि-विधान के साथ मंदिर में शादी रचाई है.शादी में शिरकत करने वालों ने बताया कि लड़के के पिता ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर शादी तोड़ दी थी.युवक ने अपने पिता की दहेज लेने की जिद से परे जाकर शेखपुरा जाकर अरघौती धाम मंदिरमें शादी कर मिसाल पेश की है.इस शादी में शेखपुरा का सामाजिक कार्यकर्ता दानी चौहान और मुखिया प्रिया देवी ने विशेष पहल की थी.