April 12, 2025 9:40 pm

सिवान जिले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना हुई है।

सिवान: डॉक्टर अजीत कुमार जो सीवान जिले के वसंतपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात है। आज उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए पर सिर में काफी गंभीर रूप से चोट आई है ।डॉक्टरों के अनुसार चोट काफी गहरी थी जिस कारण उन्हें करीब आठ टांके दिए गए हैं फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजीत कुमार के अनुसार आज वहा की जिला पार्षद श्रीमती रेणु यादव अपनी गाड़ी से इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आई। उन्होंने जानवर काटने का सुई मुझसे मांगा ।मैं किसी अन्य गंभीर मरीज का इलाज कर रहा था ।इतने में उन्होंने मेरे साथ अमर्यादित पूर्ण व्यवहार शुरू कर दिया और उनके साथ कुछ लोगों ने मेरे ऊपर लोहे के राडॅ से हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया। मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।अपनी जान बचाने के लिए मै दूसरे कमरे में भाग खड़ा हुआ । मेरे सहयोगियों द्वारा मेरी जान बचाई गई। साभार – मानवाधिकार संदेश

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

APOLLO DENTAL

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल

WhatsApp us